सन्नी पाजी की ‘गदर 2’ ने मचाया गदर, लोगों में ऐसा क्रेज आज तक नहीं देखा होगा…

सन्नी पाजी की ‘गदर 2’ ने मचाया गदर, लोगों में ऐसा क्रेज आज तक नहीं देखा होगा…

80 Views -
 

सिनेमाघरों में पिछले कुछ सालों से मंदी का दौर चल रहा था। दर्शकों की संख्या कम थी। लेकिन गदर 2 ने आते की गदर मचा दिया। पहले शो के लिए सुबह आठ बजे से सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन लगने लगी है। हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। सनी देओल के इस डायलॉग को लोग 22 साल बाद भी नहीं भूले हैं। 22 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर गदर मचाने आए सनी देओल ने अपने दर्शकों को निराश नहीं किया है। गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल गदर 2 में भी पाकिस्तान जाकर कुछ उखाड़ते हैं, जो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। दर्शक टिकट बुक कराने के लिए बेताब थे। सिनेमाघर मालिक दर्शकों के उत्साह से काफी खुश थे। लंबे समय बाद किसी फिल्म के लिए इतनी बेसब्री दर्शकों ने दिखाई है। गदर में तारा सिंह अपनी सकीना को बचाने पाकिस्तान गए थे तो इस फिल्म में वो अपने बेटे जीते को लेने जाएंगे। फिल्म में नाना पाटेकर की आवाज में पहली फिल्म की कहानी भी सुनाई देती है। बेटे के रूप में उत्कर्ष शर्मा के काम को पसंद किया जा रहा है।

 छोटे-छोटे थिएटर भी फुल- 

 

 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वॉलीवुड इंड्रस्ट्री पर ऐसा असर पड़ा कि उसका देश के एक बड़े तबके ने विरोध करना शुरू कर दिया, धीरे-धीरे इसका असर ये हुआ कि कई फिल्मों का भी बायकाट तक देश में ट्रेंड करने लगा  जिसका असर सीधे तौर पर पूरी फिल्म इंड्रस्ट्री पर पड़ा था, कई फ़िल्में जो अच्छी कमाई कर सकती थी, उनका कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा, जिसका असर पूरे  वालीवुड पर देखने को मिल रहा था ,ऐसा नहीं है इस बीच फ़िल्में नहीं चली पठान और आदिपुरुष जैसी फ़िल्में विवादों के बाद भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. लेकिन जो गदर इस बार सनी देओल की गदर 2 ने मचाया है. उसने पुरे वालीवुड इंडस्ट्री में एक नई जान फूक दी है, कुछ सालों से बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स में ही फिल्मों का क्रेज देखा जा रहा था, छोटे थियेटर मानों बंद होने के कगार पर आ गए थे, लेकिन गदर टू ने एक बार फिर लोगों में वो क्रेज बनाया है कि अब सुने पड़े छोटे-छोटे थियटरों में भी लम्बी-लम्बी लाइने लगी है।

सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है फिल्म- 

 

इसकी सक्सेस को फिर भुनाता दिखाई दे रहा है.’गदर 2′ का क्रेज ऐसा है कि लोग इसे देखने ट्रैक्टर पर चढ़कर पहुंच रहे हैं. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे सिनेमाघरों के अंदर लग रहे हैं,लोग इस फिल्म के गानों पर सिनेमा हाल के अंदर ही नाचते नजर आ रहे हैं, बड़े बड़े मल्टीफ्लेक्स के अलावा छोटे -छोटे सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ इस फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज को दर्शा रही है,कई सालों बाद ऐसा क्रेज देखने को मिला है,ये फिल्म हो सकता है कमाई के मामले में आज शाहरुख़ की पठान को पीछे छोड़ दे लेकिन इसका क्रेज बता रहा है कि सनी देओल को लेकर लोगों में कितना क्रेज है खासकर उनके एंग्री और एक्शन रोल को लेकर।

पहले ही दिन 40 करोड़ की कमाई- 

 

हर दिन फिल्म की कमाई में भी इजाफा हो रहा है. जहां पहले दिन इस फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 43 करोड़ की दमदार कमाई की. गदर 2 को लेकर फैंस का क्रेज इतना जबरदस्त है कि ‘गदर 2’ ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही 135.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए न सिर्फ सनी देओल का करियर पटरी पर ला दिया है. बल्कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘गदर 3’ का रास्ता भी मजबूत कर दिया है। फिल्म का कलेक्शन स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की छुट्टी के दिन नई ऊंचाइयां छूने की पूरी उम्मीद है।

OMG-2 को कड़ी टक्कर-

 

दिलचस्प बात ये है कि यदि ये प्रीडिक्शन सही साबित होता है तो ‘गदर 2’ शाहरुख खान स्टारर इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ को भी तीसरे दिन के कलेक्शन में पीछे छोड़ सकती है. आपको बता दें, पठान ने रिलीज के तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जहां गदर 2 का बॉक्स ऑफिस ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में ओएमजी 2 को लगातार पछाड़ती नजर आ रही है। 

फिल्म जगत में एक नई उम्मीद- 

 

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सूखा खत्म हो रहा है. कोरोना के बाद यानी 2022 में दर्शकों ने एक तरह से सिनेमाघरों  और बॉलीवुड फिल्म से मुंह मोड़ लिया था, लेकिन 2023 बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित हो रहा है. उत्तराखंड के भी बड़े से लेकर छोटे सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने भारी भीड़ उमड़ रही है,,सड़कों में जाम लग रहा है,,रुड़की में हरिद्वार हाईवे किनारे स्थित सिनेमाघर  में बड़ी संख्या में लोग ‘गदर-2’ को देखने के लिए सिनेमा हाल का रुख कर रहे हैं। सिनेमा हाल पर टिकट के लिए मारामारी मची है। पहले से ही लोगों ने आनलाइन टिकट बुकिंग कर रखी है, जिसके चलते खिड़की पर टिकट नहीं मिल रहे हैं। यही हाल देहरादून के सिनेमाघरों में हैं,जहां बड़े- बड़े मल्टीफ्लेक्स से लेकर छोटे-छोटे सिनेमाघरों में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही  है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म और कौन से रिकार्ड तोड़ती है, बहरहाल इस फिल्म ने एक बार फिर सिनेमाघरों का सूखा तोडा है साथ ही फिल्म जगत में  एक नई उम्मीद पैदा की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


*