Nikay Chunav Results LIVE : मेयर प्रत्याशी को लेकर सामने आए रुझान, इस पार्टी का उम्मीदवार चल रहा आगे.
Nikay Chunav Results LIVE : मेयर प्रत्याशी को लेकर सामने आए रुझान, इस पार्टी का उम्मीदवार चल रहा आगे.
उत्तराखंड निकाय चुनावों की मतगणना अभी जारी है। उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। 23 जनवरी को मतदान हुआ था और आज मतगणना का दिन है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती होगी। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 6300 से अधिक कार्मिकाें की तैनाती की है।
हरबर्टपुर नगर पालिका वार्ड सभासद जीते-
– वार्ड नंबर एक से भाजपा की प्रत्याशी नेहा
– वार्ड नंबर दो से भाजपा के सुरजीत सिंह बग्गा
– वार्ड तीन से कांग्रेस की अर्चना नेगी
– वार्ड नंबर चार भाजपा प्रत्याशी विनोद कश्यप
– वार्ड नंबर पांच भाजपा के रमजेंद्र पटेल
– वार्ड नंबर छह से निर्दलीय सुबीर कुमार
– वार्ड नंबर सात से निर्दलीय सरिता राणा थापा
– वार्ड नंबर आठ निर्दलीय मेघश्याम शर्मा
– वार्ड नंबर नौ कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़
खटीमा में धीमा चल रहा मतगणना का कार्य-
खटीमा में मतगणना का कार्य बेहद धीमा चल रहा है. बता दें 3 घंटे बीतने के बाद भी किसी प्रत्याशी का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है.
तीन सीटों पर BJP का कब्जा-
बीजेपी तीन सीटों पर विजयी घोषित
नौ सीटों पर बीजेपी आगे
चार सीटों पर निर्दलियों को मिली बढ़त
कांग्रेस को चार सीटों पर बढ़त
मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल आगे-
देहरादून से मतगणना का बड़ा अपडेट सामने आया है. अभी तक की काउंटिंग के अनुसार मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 4100 से आगे चल रहे हैं.
निकाय चुनावों में BJP आगे-
भाजपा के खाते में आई पार्षद की 21 सीटें
75 सीटों पर बीजेपी आगे
निर्दलियों का 47 सीटों पर कब्जा
67 सीटों पर निर्दलीय आगे
कांग्रेस के खाते में आई दो सीटें
10 सीटों पर कांग्रेस आगे
BJP प्रत्याशियों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप-
मतगणना के बीच देहरादून में अचानक माहौल गरमा गया. देहरादून के काउंटिंग सेंटर के रूम नंबर 2 में भाजपा के प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए काउंटिंग रोकने की मांग कर रहे हैं.
विकासनगर में अवैध मिले 8 पोस्टल बैलेट-
विकासनगर से मतगणना का अपडेट सामने आया है. बता दें नगर पालिका में कुल 63 पोस्टल बैलेट पर मतदान हुआ था. जिसमें से 8 पोस्टल बैलेट अवैध पाए गए हैं. जबकि डाक मत पत्र वैध पाए गए हैं. इसमें कांग्रेस के धीरज बॉबी नौटियाल को 28 मत मिले हैं, तो भाजपा की पूजा चौहान गर्ग को 21 मत और निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला को 6 मत मिले हैं.
हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट-
वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी ने की जीत हासिल
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा के सर सजा ताज
वार्ड नंबर 4 से कोंग्रे प्रत्याशी जीते
वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने की जीत हासिल
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी सोहित सेठी ने की जीत हासिल
लालकुआं में देखे किसने की जीत हासिल-
नगर पंचायत लालकुआं वार्ड नंबर 1 से भाजपा की सभासद पद की प्रत्याशी नेहा आर्य ने की जीत हासिल की है. वहीं वार्ड नंबर 2 से भाजपा के सभासद प्रत्याशी धन सिंह बिष्ट ने भी अपनी जीत दर्ज कराई है. जबकि वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस पृष्ठभूमि के निर्दलीय सभासद प्रत्याशी योगेश उपाध्याय ने जीत अपने नाम की है.
नैनीताल के रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी-
बीजेपी के मदन जोशी – 33
निर्दलीय नरेंद्र शर्मा -17
निर्दलीय मोहम्मद अकरम -7
निर्दलीय भुवन पाण्डेय -9
विनोद अनजान -2
भुवन डंगवाल -3
पोस्टल निरस्त – 1
महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद-
हरिद्वार के निकाय छुइनाव में वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी ने जीत दर्ज की है. हालांकि इस जीत की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है. वहीं वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस ने अपनी पहली जीत हसली की है. बता दें महावीर वशिष्ठ वार्ड नंबर 4 के पार्षद बने हैं.
निकाय चुनावों में बीजेपी की बढ़त-
निकाय चुनाव में अभी तक के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. बता दें पार्षद की 19 सीटें भाजपा के खाते में आई है. इसके अलावा 32 सीटों पर बीजेपी अभी आगे चल रही है. निर्दलियों ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनायीं है और 23 सीटों पर उनका कब्जा है, वहीं 29 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उधर कांग्रेस के खाते में अभी दो सीटें ही आई है.
400 वोटों से हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत-
हरिद्वार से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी आकाश भाटी 400 वोट से जीत गए हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच शुरू हुई नोंक-झोंक-
हरिद्वार के वार्ड no 1 में मतगणना के दौरान अचानक माहौल गरमा गया. भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच बहस चालू हो गई. दोनों ही दलों के समर्थक भी मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी भी काउंटिंग जारी है.
बीजेपी के खाते में आई तीन सीटें-
मेयर पद के लिए शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी फिलहाल नगर प्रमुख/अध्यक्ष की एक सीट पर आगे है। वहीं बीजेपी के खाते में नगर प्रमुख/अध्यक्ष की तीन सीटें आ चुकी हैं। वहीं कांग्रेस मेयर की एक सीट पर आगे है।