Uttarakhand Nikay Chunav: अनिल बलूनी के गढ़ में हारी बीजेपी, पौड़ी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी जीती- जानिए कहां किसकी हुई जीत.
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जाारी है. पूरे प्रदेश में 19,81,200 मत आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. मतगणना 8 बजे से जारी है और मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में मतगगणना के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है. देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के अलावा मेयर पद पर भी चुनाव परिणाम आज आएंगे, जिस पर सबकी नजर बनी हुआ है. निकाय चुनाव के लिए मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले गए. राजधानी देहरादून नगर निगम में कुल 432000 वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं वोटों की गिनती के लिए 7 हाल बनाए गए हैं.
- वार्ड 65 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जीत की हासिल.
- वार्ड 64 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुशीला ने की जीत दर्ज.
- वार्ड 80 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंजली सिंघल ने 706 वोट से जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस प्रत्याशी रोबिन त्यागी की 650 वोटो से जीत.
नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी का परिणाम घोषित हो गया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. हिमानी नेगी को 3165 वोट मिले हैं. हिमानी की जीत के बाद समर्थकों में जोश है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.
नगर निगम श्रीनगर में ये पार्षद चुनाव जीते-
- 1 राजेंद्र नेगी, बीजेपी
- 2 विजय सोनू चमोली, निर्दलीय
- 3 उषा देवी, बीजेपी
- 4 कुसुमलता बिष्ट, निर्दलीय
- 5 पूजा बर्थवाल, निर्दलीय
- 6 भावना चौहान, निर्दलीय
- 7 गुड्डी देवी, बीजेपी
- 8 मीना देवी, निर्दलीय
- 9 सुनीता गैरोला, बीजेपी
- 10 आशीष नेगी, निर्दलीय
- 11 अंजना डोभाल, बीजेपी
- 12 शुभम प्रभाकर, बीजेपी
- 13 अंजनी भंडारी, निर्दलीय
- 20 – उज्जवल अग्रवाल बीजेपी
- 21 – अंजना रावत निर्दलीय
- 22 – कुसुमलता कांग्रेस
- 23 – दीपक बीजेपी
- 24 – रमेश रमोला बीजेपी
- 25 – विकास चौहान निर्दलीय
- 26 – सूरज नेगी कांग्रेस
- 27 – मीना असवाल बीजेपी
- 28 – जयपाल बिष्ट निर्दलीय
- 29 – पूजा किमोठी निर्दलीय
- 30 – हिमांशु बहुगुणा बीजेपी
- पिथौरागढ़ नगर निगम में मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर ने बीजेपी कैंडिडेट कल्पना देवलाल से आगे चल रही है.
- वहीं बेरीनाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत ने निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत को 75 वोट से हराया.
- गंगोलीहाट नगर पालिका में अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने कांग्रेस प्रत्याशी नारायण बोरा को 271 वोट से पराजित किया.
- डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस के गिरीश चुफाल ने निर्दलीय प्रत्याशी ललित मोहन कफलिया को 124 मतों से हराया.
- पिथौरागढ़ नगर निगम में देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.
भवाली नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार पंकज कुमार जीते
- चंपावत जिले में बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पर बीजेपी का कब्जा.
- बीजेपी प्रत्यासी रेखा देवी जीती.
- कांग्रेस प्रत्याशी को 75 वोट से हराया
- नैनीताल जिले की भीमताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा 150 वोट से जीती.
- भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा को 2822 वोट मिले.
- वहीं भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कमला आर्या को 2662 वोट मिले.
- वार्ड नंबर एक से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते.
- वार्ड नंबर दो से भाजपा की सुनीता देवी विजय.
- वार्ड नंबर तीन से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीते.
- वार्ड नंबर चार में कांग्रेस जीती. महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद.
- वार्ड नंबर पांच से पांच भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते.
- वार्ड नंबर छङ से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते.
- वार्ड नंबर सात श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत.
- वार्ड नंबर आठ से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर नौ से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
- वार्ड दस से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.
- वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते.
- वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती.
- वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते.
- वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती.
- वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती.
- वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती.
- वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती.
- नगर निकाय चुनाव में चमोली जिले के थराली से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 544 वोट से जीत दर्ज की.
- गोपेश्वर में भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत उर्फ बबलू 615 वोटो से जीत दर्ज की.
- गैरसेंण से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने 460 मतों से जीत दर्ज की.
- पीपल कोटि से निर्दलीय प्रत्याशी ने आरती नवानी ने 194 वोटो से जीत दर्ज की.
- कर्णप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की.
- ज्योतिर्मठ से देवेश्वरी शाह कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
- नन्दप्रयाग से पृथ्वी सिंह रौतेला कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया.
- नन्दनगर कांग्रेस प्रत्याशी बिना रौतेला ने जीत दर्ज की.
- गौचर का अभी परिणाम नहीं आया है.